Hello friends, आज मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ हर किसी व्यक्ति के
पास अपना-अपना gmail account होता हैं और इस मेल में वे अपनी कई जरुरी फाइल्स को सेव
करके रखते हैं पर बहुत कम लोग ही यह जानते
है कि gmail से कनेक्ट होने के लिए ऑनलाइन रहना आवश्यक नहीं है आप इसका इस्तेमाल offline भी कर सकते है|
Check offline Gmail
1.आपको सबसे पहले अपने
gmail account को login करना होगा |
3.इसके बाद आपको “Add
to chrome” पर click करना होगा | जिससे यह आपके pc या laptop में install हो जाएगा
|
.Gmail Offline को install
करने के बाद आपके browser में एक new tab open होगी | जिस पर gmail offline का
icon होगा | इस icon पर click करे और gmail offline start करे |
4. अब आपको next
page पर “Allow offline mail “ के लिए रेडियो button पर click करना हैं, इस option
पर click करने पर आपके latest gmail का डाटा आपके computer में save हो जाएगा | अब
next page के proceed के लिए continue पर click करे |
5.अब आप देखंगे की
आपका gmail inbox, Gmail app कारण kuch अलग दिखाई दे रहा हैं अब अपने स्क्रीन के
right corner में जाकर setting का page open करे|
6.अब आप email को
download करना चाहतें हैं, उनको choose कर ले | यह एक लम्बा टाइम लेगा | इसके लिए आप एक time select कर सकते हैं और apply to save changes पर click करे |
7.जब आप एक बार
offline हो जाएगे तो आप अपने save email को Gmail offline inbox में देख सकते हैं इसमें
आप email को view, reply या delete कर सकते हैं lakin यह तुरंत work नहीं करता हैं
इसके लिए आपको दुबारा से internet से कनेक्ट होना होगा |
कैसे Gmail offline
से डाटा delete करे ?
जब आप offline gmail
का use करते हैं तो वह डाटा आपके computer में आ जाता हैं आपको इस डाटा को remove
करने के लिए kuch steps को fellow करना होंगे| और एक जरुरी बात आपको इसके लिए
internet की कोई need नहीं होती हैं|
1.सबसे पहले आप chrome
browser को open करे और उसमें chrome://settings/cookies को टाइप करे |
2.अब आपको सर्च
बॉक्स में mail.google.com को करना होगा |
3.आप gmail से
related data को delete कर सकते हैं|
4.यदि आप सभी को delete
करना चाहते हैं तो Remove all option पर click करे |
keyword:-kaise offline check kare gmail, how to access Email without internet information in hindi,
keyword:-kaise offline check kare gmail, how to access Email without internet information in hindi,