आज मैं आपके साथ फर्श पर सोने वाले Sundar Pichai की success story इस post में शेयर करूँगा |

Sundar Pichai का बचपन    

Sundar Pichai childhood

Sundar Pichai को "Sundar Rajan Pichai" के नाम से भी जाना जाता है, Sundar Pichai का जन्म 12 जुलाई 1972 में चेन्नई(तब के मद्रास) में एक तमिल परिवार में हुआ था वह एक middle class family से belong करते हैं | उनके पिता का नाम "Raghunath Pichai" तथा उनकी माता का नाम "Laxmi Pichai" हैं उनके पिता जी चेन्नई में GEC(General Electric Company) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और कंपनी के इलेक्ट्रिक पुर्जे बनने के बाद उनका प्रबंधन भी देखते थे उनकी माता जी एक स्टेनोग्राफर थी Sundar का बचपन मद्रास के अशोक नगर में गुजरा हैं|

12 वर्ष की आयु में Sundar ने तकनीक(Technology) को देखा, जब उनके पिता जी घर के के लिए लैंडलाइन फ़ोन लाए | उनके पास असाधारण सी memory थी जिससे वह सभी डायल नंबर याद कर लेते थे Pichai न केवल नंबर याद करने में माहिर थे, वह अपनी high school cricket टीम के कप्तान भी बने | 

आपको बता दे, "सुंदर पिचाई" एक दो कमरों के मकान में रहते थे | उनकी पढाई के लिए कोई भी कमरा अलग से नहीं था जिसके कारण वह अपने छोटे भाई के साथ ड्राइंग रूम के फर्श पर ही सोते थे

शिक्षा(Education)

sunder pichai education

"Sundar Pichai" ने अपने class X की पढाई जवाहर विद्यालय(Jawahar Vidyalya) से पूरी की, जो की अशोक नगर में स्थित हैं और class 12 की पढाई वाना वनी(Vana Vani) से पूरी की | इसके बाद उन्होंने IIT खरगपुर में एडमिशन लिया | और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग(Metallurgical Engineering) में ग्रेजुएशन पूरा किया |

1993 में फाइनल परीक्षा में वह अपने batch के topper रहे और उन्हें रजत पदक दिया गया | उसके बाद स्कॉलरशिप पाकर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय(Standford University) में चले गए | यहा से Sundar ने मटेरियल साइंस(Material Science) एंड इंजीनियरिंग  में MS(Masters in Science) पूरा किया | इसके बाद पेनसिलवेनिया(Pennsylvania) विश्वविद्यालय(University) के ‘व्हार्टन स्कूल’(Wharton School) से MBA की पढाई पूरी की |

Joining in Google 

Sundar Pichai ने 2004 में google में join किया | वह popular product जैसे- टूलबार पर कार्य कर रहे थे वह क्रोम के लांच होने से पहले google के दूसरे product जैसे-google gear, google pack पर भी अपना कार्य कर रहे थे टूलबार के success होने पर उनके करियर को गति मिली | Google ने नोटिस किया कि यह टूलबार, users सर्च  को बड़ा रही हैं और google ने उन्हें क्रोम ब्राउज़र(chrome browser) पर कार्य करने की जिम्मेदारी सोपी |

sunder pichai

Sundar Pichai उत्पाद प्रबंधन(product management) और नई खोजों पर कार्य किया करते थे Google के क्रोम(chrome) OS के लिए Pichai ही जिम्मेदार थे और वह ही इस ब्राउज़र(browser) को सामने लाये थे 2008 में Sundar Pichai को product development का VP नियुक्त किया गया | 19 नवंबर 2009 में Pichai क्रोम(chrome) OS को दुनिया के सामने लाए और 2011 में क्रोम बुक(chrome book) को जाचं के लिए उतारा | पूरी जाचं के बाद इसे 2012 में ग्राहकों के लिए पेश किया गया |

2013 में Sundar Pichai को पूरी दुनिया जानने लगी और andorid भी Sundar Pichai के products में शामिल हो गया | Pichai से पहले andorid का पूरा कार्य Andy Rubin देखते थे शायद आप नहीं जानते होगे कि Google का CEO बनने से पहले उनका नाम Microsoft के CEO की रेस में शामिल था लेकिन उनके स्थान पर Sateya Nadella को चुना गया |

2015 में Sundar Pichai को google का नया CEO नियुक्त किया गया | 

Sundar Pichai की मैरिज लाइफ

sunder pichai wife, anjali pichai, google ceo sunder pichai

Sundar Pichai का विवाह उनके साथ लंबे रिलेशन में रही उनकी गर्लफ्रेंड Anjali से हुआ | वे दोनों IIT खरगपुर में एक साथ पढते थे उनके दो बच्चे एक लड़का और एक एक लड़की हैं| 
उन्होंने Newyork शहर के Brooklyn में $6.8 million में एक घर ख़रीदा | अब वह अपने परिवार के साथ US में रहते हैं|

उपलब्धियां (Achievements)

sunder pichai, narendra modi

Sundar Pichai को CEO 10 अगस्त 2015 को बनाया गया | लेकिन Larry Page ने 24 अक्टूबर 2014 में Pichai को उत्पाद प्रमुख नियुक्त किया |

Pichai ने कई वर्षो तक कंसल्टेंट कंपनी मैकिन्जी में कार्य किया और 2004 में google join किया |