Shark tank india season 2 Amit Jain, CarDekho

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन की सफलता के बाद एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा हैं। हाल ही में शो के निर्माताओं ने सीजन 2 का टीज़र शेयर किया। इसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, विनीता सिंह जैसी कई दिग्गज हस्तियाँ देखी गयी वहीँ दर्शकों ने गजल अलख और अशनीर ग्रोवर की कमी को महसूस किया। टीज़र में एक अन्य शार्क अमित जैन नजर आ रहे है जो CarDekho के सहसंस्थापक और सीईओ है।

 टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, अमित जैन, Bharat Pay के पूर्व सहसंस्थापक अशनीर ग्रोवर की जगह लेंगे। चलिए आईये जानते है उनके बारे में:-


अमित जैन का जीवन परिचय

जन्मतिथि

12 नवम्बर 1976

न्म स्थान

जयपुर, राजस्थान

स्कूल

St. Xavier's Senior Secondary School, Jaipur

कॉलेज

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT), दिल्ली

व्यवसाय

इंटरप्रेन्योर

राष्ट्रीयता

भारतीय

पिता

प्रशांत जैन, आरबीआई ऑफिसर, 2006 में म्रत्यु

माता

नीलमा जैन, हाउसवाइफ

पत्नी

पिहू जैन

बच्चे

आयन जैन, आहिल जैन (जुड़वाँ)


अमित जैन का प्रारंभिक जीवन और परिवार

अमित जैन का जन्म और पालन पोषण जयपुर में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की । उनके पिता प्रशांत जैन पूर्व आरबीआई अधिकारी और ज्योतिषी थे अमित की माता जी नीलमा जैन एक गृहणी और उनका छोटा भाई अनुराग जैन है। 

साल 2006 में उनके पिता की कैंसर की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और अब दोनों भाइयों पर परिवार का व्यापार आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आ गयी थी लेकिन दोनों की शुरुवात से ही से पिता के व्यापार में कोई खासा दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वे जो भी भविष्यवाणी करते थे वो हमेशा से ही उनके विपरीत होती थी ऐसे में उन्होंने इसे छोड़कर कंपनी शुरू करने का फैसला लिया। 

अमित जैन की शिक्षा

Cardekho के सीईओ और सहसंस्थापक अमित जैन ने 1999 में दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT) से स्नातक पूरा किया वहीं अपनी स्कूल शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से की।


अमित जैन की प्रोफेशनल लाइफ

1999 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने टाटा कंसिस्टेंसी सर्विस में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में काम किया, कुछ समय यहाँ नौकरी करने के बाद अमित ने टेक्सास की सॉफ्टवेयर कंपनी "ट्रिलॉजी" में सीनियर एसोसिएट, डिलीवरी मेनेजर, और प्रोडक्ट मेनेजर के तौर पर 6 साल 11 महीने काम किया। लेकिन पिता की कैंसर की बीमारी के चलते वह 2006 में भारत लौट आएं। 

साल 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ मिलकर अपने गैरज को अस्थाई कंपनी में बदल दिया और उन्होंने खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी गिरनारसॉफ्ट(GirnarSoft) को लांच किया। इसके लिए उन्होंने 20 लोगों को नौकरी पर भी रखा करीब एक साल तक कंपनी मुनाफें में रही और ऑफिस के लिए जगह ले ली। साल 2009 में शेयर मार्केट में आई गिरावट से उनकी कम्पनी घाटे में चली गयी, उस वक्त 70-80 कर्मचारी थे जिनकी सैलरी देनें के लिए कंपनी के पास पैसे नहीं थे। 

CarDekho CEO Amit Jain, Anurag Jain


इसके लिए उन्होंने साल 2008 में पहले से स्थापित ऑनलाइन वेंचर CardDekho के बारे में सोचना शुरू किया इसके लांच का विचार तब आया जब वे साल 2008 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में शामिल हुए थे उनका यह ऑनलाइन वेंचर इतना सफल रहा कि उनके पुरे नुकसान की भरपाई कर दी । कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने कई कार निर्माताओं और 4000 से अधिक डीलरों से साझेदारी कर रख है अमित के मुताबिक उनकी कंपनी की वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर है और वह CardDekho को दुनिया के पाँच शीर्ष ऑटो पोर्टल्स में एक बनाना चाहते है।

 अमित जैन के CardDekho के अलावा दुसरे वेंचर CollegeDekho, InsuranceDekho, BikeDekho के संस्थापक है इसके अलावा उन्होंने Gaadi.com, Zigwheels, PowerDrift और Carmudi Phillipines का अधिग्रहण कर रखा है।

FAQs

Q. CardDekho  कंपनी के मलिका कौन है?

Ans. CarDekho के संस्थापक अमित जैन और अनुराग जैन है। अमित जैन कंपनी के सीईओ है।

Q. क्या मैं भारत देश में अपनी सेकंड हैंड कार भेज सकता हूँ?

Ans. हाँ आप अपनी सेकंड हैंड कार को ऑनलाइन भेज सकता हूँ इसके लिए CarTrade, CarDekho आदि अन्य पोर्टल आपकी मदद कर सकते हैं।

Q. शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में नया शार्क कौन है?

Ans. पहले सीजन के पाँच शार्क एक बार से वापसी कर रहे हैं इनमें अमन गुप्ता( Boat कंपनी के संस्थापक और CMO), अनुपम मित्तल (Shaadi,com के संस्थापक और सीईओ), नमिता थापार (एमक्योर फ़ार्मास्यूटिकल्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), पीयूष बंसल (Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ), विनीता सिंह (SUGAR कास्मेटिक की सह-संस्थापक और सीईओ) है। वही ग़ज़ल अलघ और अशनीर ग्रोवर इस बार नजर नहीं आयेंगे, इनके स्थान पर CardDekho के सीईओ और संस्थापक अमित जैन शामिल होंगे।

Q. शार्क टैंक इंडिया कब शुरू होगा?

Ans. सीजन 1 की शानदार सफलता के बाद अब यह शो 2 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है। आप इसे सोनी टीवी चैनल पर रात 9 बजे से देख सकते है।